Benefits and Features of V.K. Rain Pipe modern methods of irrigation​

Benefits and Features of V.K. Rain Pipe modern methods of irrigation​

  • Post category:Blog
  • Post comments:5 Comments

देश के प्रसिद्ध यू ट्यूबर फार्मिंग लीडर द्वारा वी. के. रेन पाइप “V.K Rain Pipe” प्रणाली का रिव्यु

देश के प्रसिद्ध यू-ट्यूब फार्मिंग लीडर जिन्हें २० लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं फार्मिंग लीडर देश के किसानो के हित में कृषि सम्बन्धी वीडियो बनाते है जो कि किसानो के लिए बहुत मददगार साबित होते है | फार्मिंग लीडर देश में मौजूद कृषि की नई तकनीको  से किसनो को अवगत  कराते  है | इस श्रेणी में उन्होंने बाजार में मौजूद कई सिचाई वाली पाइपो के बारे में सम्पूर्ण अध्ययन किया कई पाइपो का अध्यन करने के बाद उन्होंने वी के पैक वेल द्वारा निर्मित वी के रेन पाइप (v.k rain pipe) स्मार्ट इरीगेशन (smart irrigation ) को किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए सबसे बेहतर पाया है |

जानिये आखिर क्यों वी.के रेन पाइप (V.k rain pipe )सिंचाई प्रणाली आधुनिक भारत की जरूरत है?

किसान भाइयों जैसा कि हम सब जानते है पानी कम ,समय कम, बढ़ती हुई आबादी  और घटती हुई खेतिहर जमीन और फसल उत्पादन कम , इन समस्याओं को ध्यान में रखकर वी के पैकवैल की research and development टीम ने कई वर्षों के अथक प्रयास के बाद वीके सर्वोत्तम रेन पाइप (rain pipe ) स्मार्ट इरीगेशन (modern method of irrigation ) के निर्माण में सफलता प्राप्त की जो की बहुत आसान ,किफायती सालो साल चलने वाला और कम जगह में अधिक उत्पादन करने वाला है तो आइए इसकी बेहतरीन खूबियों के बारे में जानते है।

 किसान भाइयों यह वीके सर्वोत्तम रेन पाइप (v.k rain pipe) स्मार्ट इरीगेशन (modern method of irrigation ) बहुत ही कम समय में बहुत जल्दी खेत को एक समान रूप से सिंचाई करने में  सक्षम है हमारे किसान भाई फसल में पानी लगाते समय एक समान रूप से पौधों कि एक समान रूप से पानी नहीं लगा पाते है किसी पौधे  को ज्यादा या किसी पौधे को कम पानी मिलता है  जबकि यह वीके सर्वोत्तम रेन पाइप (rain pipe) स्मार्ट इरीगेशन (modern method of irrigation ) केवल आधे घंटे में उतनी कृत्रिम बारिश करके एक समान सिंचाई करने में सक्षम है और पौधों को आवश्यकता अनुसार पानी पहुंचा है। जितना कि आप 3 घंटे में करते हैं तो इस तरीके से आप इस रेन पाइप सिस्टम (rain pipe irrigation system) को अपनाकर महज 3 महीने में इसका पैसा वसूल कर सकते हैं।

वी.के रेन पाइप इरीगेशन सिस्टम (v.k rain pipe irrigation system ) बाजार में मौजूद अन्य सिंचाई प्रणालियों से बेहतर कैसे है ?

ये अत्याधुनिक तकनीक भारत में पहली बार  HDPE धागे की बुनाई वाले फैब्रिक के साथ 5 पर्तो से बनी है व उत्कृष्ट तकनीक से छिद्र किए गए हैं जिससे आकस्मिक प्रेशर आ जाने के कारण ना तो ये फूलता और ना ही फटता है और साथ ही साथ इसमें हुए छेदों  में कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता हैं । यह पाइप यूवी कोटिंग के साथ आता है जिससे कि 3 साल या उससे अधिक समय तक इस पर धूप का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इस तकनीक काभारत और चाइना जैसे देश मैं पेटेंट राइट भी प्राप्त हो चुका है।

ये 1.5″ V.K. Sarvottam रेन पाइप (v.k rain pipe ) स्मार्ट इरीगेशन (modern methods of irrigation ) अपने 10-15फीट बाई ओर व 10-15 फीट दाई ओर एक समान पानी कि बौछार करने में समर्थ है इस तरह से इस एक पाइप से20- 30फीट सिंचाई चौड़ाई और 100फीट की लंबाई में  संभव  है आवश्यकता अनुसार पाइप की लंबाई बढ़ाकर सिंचाई के क्षेत्रफल को बढ़ाया जा सकता है। ये 2 फीट से 3फीट की फसलों और सब्जियों के लिए वरदान है।

जानिए क्यों वी.के रेन पाइप इरीगेशन सिस्टम  को स्मार्ट इरीगेशन “modern methods of irrigation”  सिस्टम कहा जाता है ?

अभी तक हमारे किसान भाई पारंपरिक तकनीक जैसे कि स्प्रिंकलर और रेन गन जैसे महंगे एवं भारी भरकम उत्पादों का सहारा लेकर इस तकनीक को अपनाते थे जिसे लाना ले जाना रखना और स्थापित करना बहुत ही मुश्किल होता था लेकिन यह सस्ती और सुरक्षित तकनीक उस सिस्टम की आधी लागत में आप तक उपलब्ध है यह इतनी पोर्टेबल तकनीक है कि इसे आप सिंचाई करके वापस सुरक्षित रख सकते हैं क्योंकि यह वजन में बहुत ही हल्का कम समय में लगाए जाने वाला कम श्रम कम लागत में लगने वाला सिस्टम है

जिसे आप रात को समेट कर घर ले जा सकते है जिससे किसी भी प्रकार के चोरी होने का भय भी नहीं होता है इस वी के सर्वोत्तम रेन पाइप (v.k rain pipe ) स्मार्ट इरीगेशन (smart irrigation system ) में चोकिंग और क्लॉगिंग का खतरा नहीं होता है जिससे फिल्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती है यद्यपि नहर और तालाब के पानी में फिल्ट्रेशन आवश्यक है। वैसे तो यह रेन पाइप ((rain pipe irrigation system )) बहुत ही मजबूत होता है लेकिन कोई आकस्मिक क्षति हो जाने पर इसका पंचर बनाया जा सकता है।

वीके सर्वोत्तम रेन पाइप (rain pipe irrigation system ) में पानी की बहुत ही महीन फुहारे होने के कारण पौधों के फूल एवं फल को कोई भी नुकसान नहीं होता है जबकि स्प्रिंकलर और रेंगन में बहुत ही मोटे पानी की बूंदे आने के कारण पौधों के फूल में दुष्परिणाम होते हैं जिससे पैदावार में कमी आ सकती है यह वीके सर्वोत्तम रेन पाइप फूलों और छोटी फसलों के लिए वरदान है विनचुरी इंजेक्टर लगाकर इस सिस्टम से पौधों को एक समान खाद एवं कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है जैसा कि किसान भाई जानते हैं कि सर्दी के मौसम में कोहरा या पाला पड़ जाने से सब्जियों में विपरीत प्रभाव पड़ता है लेकिन इस रेन पाइप सिस्टम  (rain pipe irrigation system )  के इस्तेमाल से आप इस विपरीत प्रभाव को भी टाल सकते हैं क्योंकि सिस्टम चलते समय यह सब्जियों या फलों में जमे हुए पाले या कोहरे को समाप्त कर देता है और वातावरण का तापमान बढ़ा देता है जिससे  उत्पादकता बढ़ जाती है

हमारे देश में किसान सब्जी के उत्पादन में पानी ज्यादा लगने कि वजह से  उत्पादन नहीं करते या कम करते हैं क्योंकि सब्जी की फसल में कई बार पानी की आवश्यकता होती है और जबकि यह सिस्टम इतना इतना तेज और  अनुकूल है कि कम समय मे सिंचाई करके समय , पानी और पैसा बचा सकते हैयह सिस्टम अल्ट्रा लो प्रेशर तकनीक से चल सकता है जिससे कि आप इसे कम या ज्यादा प्रेशर में भी चला सकते हैं यद्यपि इसे सोलर पंप से भी चलाया जा सकता है।तो किसान भाइयों किसी भी इंडस्ट्री में मंदी आ सकती है लेकिन कृषि क्षेत्र में हम ऐसा नहीं होने देंगे तो आइए इस तकनीक को अपनाकर हम कम लागत और कम समय में अधिक उत्पादन करके अपनी श्रेष्ठता साबित करें

जय किसान समृद्धि किसान।

This Post Has 5 Comments

  1. Ghelu bhai

    ye sistem jo kishano ne lagaya he unka contect chahiye

  2. Pritosh Chauhan

    It’s very useful for me.
    Very good quality rain pipe.
    This rain pipe is use in several place.
    Thanks V.K. Rain Pipe.

  3. Abhishek

    Yh bhaut hi Accha rain pipe hai Mai is rain pipe love use karta hi aur iske rain pipe kit milti hai jisse install Karna Bhaut assan hai.v.k rain pipe Ka use sabhi ko krna chahiye

  4. Rishabh Singh

    Yh Rain pipe bhaut hi accha hai is rain pipe kit ko Maine Amazon se liye tha yh rain pipe system bhut hi accha hai

  5. Chethan gs

    I want this

Leave a Reply to Ghelu bhai Cancel reply